गुरुवार, 1 दिसंबर 2016

गौरव राजपुरोहित (Gaurav Rajpurohit) का भारतीय अभियांत्रिकी परीक्षा(IES) में प्रथम स्थान

राजपुरोहित जनसंपर्क (Rajpurohit Jansampark ) परिवार की ओर से फलोदी के गौरव राजपुरोहित(Gaurav Rajpurohit) को भारतीय अभियांत्रिकी परीक्षा(IES) में पहले प्रयास में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई | पूरा राजपुरोहित समाज आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है |
Rajpurohit Samaj ki website:- http://rajpurohitjansampark.com
Facebook Page of RAJPUROHIT JANSAMPARK :-https://www.facebook.com/rajpurohit.jansampark
Twitter Handle of RAJPUROHIT JANSAMPARK:-https://twitter.com/Raj_Jansampark
Blog of Rajpurohit Samaj:- http://rajpurohitjansampark.blogspot.in
राजपुरोहित जनसंपर्क एंड्राइड एप्लीकेशन :-https://play.google.com/store/apps/details?id=com.Rajpurohit.khan_pti.mfetchdata
 राजपुरोहित जनसंपर्क समाज rajpurohit samaj jansampark

शुक्रवार, 16 सितंबर 2016

15 सितम्बर को पूज्य गुरुदेव तुलछाराम जी का जन्मदिन

कल गुरुवार 15 सितम्बर को पूज्य गुरुदेव तुलछाराम जी का जन्मदिन ब्रह्मधाम आसोतरा सहित संपूर्ण भारत में राजपुरोहित समाज द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया |

शनिवार, 10 सितंबर 2016

नोखा में भामाशाह महावीर सिंह राजपुरोहित का सम्मान

नोखा में राजकीय बागड़ी पिजी महविद्यालय में बुधवार 7 सितम्बर को शुरु हुए वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के अध्यन केंद्र के लिये भामाशाह महावीर सिंह राजपुरोहित ने पचास कुर्सियां भेंट की | इस अवसर पर कॉलेज के सहायक निदेशक डा. दिग्विजय सिंह , वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के प्राचार्य डा. सत्यनारायण राजपुरोहित ने स्मृति चिन्ह भेंट करके अभिनन्दन किया |
राजपुरोहित समाज की वेबसाइट:- http://rajpurohitjansampark.com
Rajpurohit Samaj ki website:- http://rajpurohitjansampark.com
Facebook Page of RAJPUROHIT JANSAMPARK :-https://www.facebook.com/rajpurohit.jansampark

 Rajpurohit Samaj jansampark

रविवार, 28 अगस्त 2016

प्रतिभा सम्मान समारोह 2016 के लिये आवेदन आमंत्रित

राजपुरोहित सेवा न्यास
पी ओ बाक्स नंबर 2591
काळबादेवी,मुंबई -2.
ई मेल पता- rajpurohitsevanyas@gmail.com.
प्रतिभा सम्मान समारोह, 2016.
जिन राजपुरोहित विद्यार्थियों ने गत वर्ष की परीक्षाओं में नीचे लिखे अंक पाए हों या खेलकूद में राज्य या राष्ट्र स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो वे अपनी अंकतालिका या प्रमाणपत्र की प्रतिलिपि दिनांक 30.09.2016 तक न्यास के उक्त पते या ई मेल पते पर भेज दें।
कक्षा 10 -85% .
कक्षा 12 -75%.
स्नातक /स्नातकोत्तर (अंतिम वर्ष )-60%.
WhatsApp number 9782288336
चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कृत / सम्मानित किया जाएगा ।
राजपुरोहित समाज की वेबसाइट:- http://rajpurohitjansampark.com
Rajpurohit Samaj ki website:- http://rajpurohitjansampark.com
Facebook Page of RAJPUROHIT JANSAMPARK :-https://www.facebook.com/rajpurohit.jansampark
Twitter Handle of RAJPUROHIT JANSAMPARK:-https://twitter.com/Raj_Jansampark
Blog of Rajpurohit Samaj:- http://rajpurohitjansampark.blogspot.in
राजपुरोहित जनसंपर्क एंड्राइड एप्लीकेशन :-https://play.google.com/store/apps/details?id=com.Rajpurohit.khan_pti.mfetchdata
 rajpurohit jansampark

मंगलवार, 16 अगस्त 2016

राजपुरोहित समाज स्नेह मिलन समारोह एव समाज गौरव सम्मान समारोह

मुंबई-राजपुरोहित समाज स्नेह मिलन समारोह
एव समाज गौरव सम्मान समारोह 14 अगस्त को धूमधाम से संपन्न हुआ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलाबा विधायक राज के पुरोहित और सिरोही के युवा समाजसेवी मनोज जी राजपुरोहित थे| इस कार्यक्रम में राजपुरोहित समाज को विकास प्रगति मे बढ़ावा देना प्रयास करना और छत्तीस कोम को साथ लेकर चलने की बात कही गई | इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज की एकता को बढ़ावा देना था| जिसमें मुंबई क्षेत्र के राजपुरोहित प्रवासी समाज बन्धु गणमान्य समाज सैकड़ों लोग उपस्थित थे |कार्यक्रम दौलत नगर बोरिवली( ईस्ट ) मुंबई मे सम्पन हुआ।

सोमवार, 15 अगस्त 2016

संपूर्ण राजपुरोहित समाज को राजपुरोहित जनसंपर्क की ओर से 70 वे स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई | इसके साथ ही शनिवार13 अगस्त को राजपुरोहित यूथ फेडरेशन चेन्नई ने कावड यात्रा पर निकले भोलेनाथ के भक्तो को 1500 ग्लास जूस वितरित किया गया | इस कार्य करके समाज का मान बढ़ाने के लिये धन्यवाद्|

सोमवार, 8 अगस्त 2016

राजपुरोहित समाज ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

सायला (जालोर)पंचायत समिति के समस्त राजपुरोहित समाज पंचायत समिति मुख्यालय पर सोमवार को एकत्रित हुए। बाद में रैली निकालते हुए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि पिछले दिनों एक समाज विशेष की ओर से आहोर में रैली निकालकर आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित के विरोध में नारेबाजी करते हुए अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल किया। जिस कारण पूरे राजपुरोहित समाजबंधुओं को ठेस पहुंची है। ज्ञापन में बताया कि कुछ संमाजकंटक समाज में इस प्रकार की भाषाका इस्तेमाल कर आपसी सौहार्द को बिगाडऩे का काम कर रहे हैं। जिसका राजपुरोहित समाज घोर विरोध करते हुए कार्रवाई की मांग कर रहा है। उन्होंने रोष प्रकट करते हुए रैली निकाली और बाद में मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर राजस्थान सरपंच संघ के प्रदेश मंत्री राजपुरोहित गिरधारी सिंह राजपुरोहित मोदरान सरंपच , जालोर उपप्रधान उमेदसिंह राजपुरेहित नून , सायला सरपंच सुरेशसिंह राजपुरोहित सहीत कई राजपुरोहित समाज बंधुओ के नेतृत्व हजारो की संख्या समस्त राजपुरोहित समाज और 36 कौम ने सायला में आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित के समर्थन में विशाल रैली निकाल कर उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया ।।

गुरुवार, 14 जुलाई 2016

बांगड़ अस्पताल पाली मे श्री खेतेश्वर जल गृह का हुआ शुभारंभ

|| जय ब्रह्म देव ||
|| जय खेतेश्वर दाता की || 
* बांगड़ अस्पताल पाली मे श्री खेतेश्वर जल गृह का हुआ शुभारंभ*
राजपुरोहित युवा संगठन संस्थान पाली की पुरी टीम द्वारा पाली बांगड़ अस्पताल मे श्री खेतेश्वर जल गृह का शुभारंभ ब्रहम सावीत्री सिद्ध पीठ आसोत्रा के पीठाधीश्वर, व ब्रहम समाज के गुरूवर श्री श्री 1008 श्री तुलछारामजी महाराज के कर कमलो द्वारा आयोजित कर शुभारंभ किया गया ।
इस शुभ घड़ी के शुभ अवसर पर पाली एस पी दीपक भार्गवजी, पाली जिला कांग्रेस अध्यक्ष चुन्नीलालजी राजपुरोहित, पाली जिला भाजपा अध्यक्ष करणसिंहजी नेतरा व मनोहरसिंहजी निंबाड़ा पीएमओ बांगड़ अस्पताल पाली, सुरेन्द्रसिंह पुनायता उपजिला कलेक्टर जयपुर, और राजपुरोहित समाज के सैकड़ों भामाशाह व समाज सेवको की उपस्थिति थी ।
समाचार प्रसारक
Rajpurohit Parishad Patrika Ujjain

शनिवार, 9 जुलाई 2016

राजपुरोहित समाज की प्रतिभाओ का सम्मान समारोह कल …… 10 जुलाई को

राजपुरोहित समाज की प्रतिभाओ का सम्मान समारोह कल ……
मुख्य अतिथी : श्री श्री 1008 श्री तुलछारामजी महाराज
सान्निध्य : श्री वेदान्ताचार्य ध्यानारामजी महाराज
आयोजक : खेतेश्वर विद्यापीठ बड़ली और श्री ब्रह्माजी मंदिर, राजपुरोहित समाज विकास न्यास आसोतरा के सयुंक्त तत्वाधान में
Con no. : 9829347030

गुरुवार, 7 जुलाई 2016

गुरुदेव ध्यानाराम जी से राजपुरोहित जनसंपर्क तथा राजपुरोहित समाज उत्थान की चर्चा

|| जय खेतेश्वर दाता की ||

कल राजपुरोहित जनसंपर्क परिवार की और से गुरुदेव ध्यानाराम जीमहाराज से समाज के उत्थान , कुरीतियों के निस्तारण तथा राजपुरोहित समाज की ऑनलाइन जनगणना के बारे में चर्चा हुई | चर्चा में श्री गजे सिंह निम्बोल, विक्रम सिंह राजपुरोहित, वीरेंदर सिंह राजपुरोहित,,महेंद्र सिंह जी ढाबर, प्रवीण सिंह चावण्डिया, अशोक सिंहजी नारनादी, पूर्व जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय V.C. भंवरसिंह जी राजपुरोहित उपस्थित थे |
राजपुरोहित समाज की वेबसाइट:- http://rajpurohitjansampark.com
Rajpurohit Samaj ki website:- http://rajpurohitjansampark.com
Facebook Page of RAJPUROHIT JANSAMPARK:-https://www.facebook.com/rajpurohit.jansampark
Twitter Handle of RAJPUROHIT JANSAMPARK:-https://twitter.com/Raj_Jansampark
Blog of Rajpurohit Samaj:- http://rajpurohitjansampark.blogspot.in
राजपुरोहित जनसंपर्क एंड्राइड एप्लीकेशन :-https://play.google.com/store/apps/details?id=com.Rajpurohit.khan_pti.mfetchdata
 राजपुरोहित जनसंपर्क

 राजपुरोहित जनसंपर्क

सोमवार, 4 जुलाई 2016

100 सदस्य हर वर्ष 1 करोड़ दे कर पढायेंगे जरूरत मंद छात्रो को ।

पाली जिले के रास निवासी राजकमलसिंह(अध्यक्ष- गोवा सम्मेलन स्वागत समिती) और सोजत निवासी गजेन्द्रसिंह बरना ( सदस्य भाजपा कार्यसमिती गोवा ईकाई) दोनों ने अपने मन के लक्ष्य को धरातल पर लाने के लिए श्री राजपुरोहित शिक्षा न्यास के नाम से राष्ट्रीय संगठन बनाने का बीड़ा उठाया है ।
संगठन का कार्य -समाज के प्रतिभाशाली व जरूरतमंद बच्चों को आईआईटी, मेडिकल, आईएएस, आरएसएस, एवं अन्य पाठ्यक्रमो व पढ़ाई का खर्चा उठायेंगे।
इस संगठन मे फिलहाल 100 सदस्य जुड़ेंगे प्रत्येक सदस्य प्रतिवर्ष 1 लाख रूपये संगठन मे करायेगा, सारी राशी मिलाकर 1 करोड़ इकट्ठा होता है ।
वो राशी 10वीं और 12वी बोर्ड की परीक्षा मे 90%अंक लाने वाले समाज के छात्र छात्राऔ पर खर्च किये जायेगे ।
इस संगठन का अगला लक्ष्य समाज के 500 सदस्य को संगठन मे जोड़ने का है, जिससे समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार के बच्चों को युपीएससी व आरपीएससी के साथ टारगेट कोर्स की कोचिंग के लिए संगठन मे से राशी खर्च की जायेगी ।
आखिर मे आप दोनो ने समाज के सामने एक मिशाल पेश की है कि अच्छी सोच की जिद हो तो कुछ भी नामुमकिन नही है इस संसार मे।
राजपुरोहित जनसंपर्क परिवार आप दोनो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है, और दुआ करता है कि गुरू महाराज खेतारामजी की कृपा से आपका मिशन सफल हो ।

शनिवार, 2 जुलाई 2016

राजपुरोहित शिक्षा न्यास

|| जय श्री खेतेश्वर दाता री ||
|| हम होंगे कामयाब एक दिन ||
|| एकता में शक्ति है ||
जिस प्रकार घर की कोई पारिवारिक परेशानी घर के लोगो द्वारा ही दूर की जाती है | उसी प्रकार अपने समाज (गांव) की किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान हम खुद कर सकते है | जिससे अगर हम आज अपनी शक्ति का प्रदर्शन एक होकर नही कर सकते है तो बाहरी लोग आपको भी कमजोर ही समझेंगे और आगे आप जानते है क्या होगा ? क्यों कि आप एक सभ्य समाज के सपूत है | आओ हम सब मिलकर साथ चले और समाज के विकास में साथ दे | एक बनो- नेक बनो साथियो समाज की ही श्री राजपुरोहित शिक्षा न्यास के तत्वाधान में हमारे समाज के सम्मानीय समाज रत्न -समाज के बेटे- बेटियो को शिक्षा के क्षेत्र में शिखर की बुलंदियों पर ले जाने के लक्ष्य पर अड़िग व तत्पर है | उन सभी के समाज के प्रति समर्पित निःस्वार्थ भावना को तहेदिल से बार- बार नमन करता हूँ | इसी कड़ी में 2 व 3 जुलाई 2016 को गोवा में आयोजित शिक्षा के इस महाकुंभ में समाज के आदरणीय समाज रत्नों का सानिध्य होगा वो हम सब के लिए अपने आप में गौरवशाली व ऐतिहासिक पल होगा | इस एकता सूत्र संगम को एक ही माला में पिरोने का सत् कार्य गोवा स्वागत समिति के आदरणीय श्रीमान गजेन्द्रसिंहजी बरना एवं आदरणीय श्रीमान राजकमलसिंहजी रास व उनकी टीम ने समाज बंधुओ ने रात-दिन एक करके सम्मेलन के लिए चार चाँद लगा दिए है | समिति के सभी सदस्यों को नमन करता हूँ | इनका रहेगा सानिध्यश्री राज़ पुरोहित शिक्षा न्यास कोर कमेटी के माननीय सदस्य गण |

1- श्री सुरेश जी मादा i. P. S. i.G.P.
2- श्री दलपत सिंह जी टुंकलिया i.P.S. ad. D.G.P.
3- श्री भंवर सिंह जी सिमरखिया पूर्व कुलपति,जोधपुर
4- श्री नरपत सिंह जी सुरायता ,मेजर जेनरल
5- श्री श्याम सिंह जी पीलोवनि i.A.S.
6- श्री जीवन सिंह जी ,गूढ़ा नाल ,ब्रिगेडियर
7- श्री दलपत सिंह जी फुलासर ,न्याय मूर्ति
8- श्री नरेंद्र सिंह जी चंपा खैड़ी ,न्याय मूर्ति
9- श्री राजेंद्र सिंह जी खांडप ,चीफ इंकम टैक्स कमिशनर
10-श्री भीख सिंह जी चाड़वास , इंकम टैक्स कमिशनर
11-श्री सुरेन्द्र सिंह जी तिंवरी R.J.S.
12- श्री घनश्याम भाई , आदर्श होटल् परिवार ,मुंबई
13- श्री कान सिंह जी तिंवरी ,उध्योगपति ,मुंबई
14- श्री देव किशन जी खैड़ी चंपा ,प्रख्यात साहित्यकार
15- श्री जबर सिंह जी आउआ i.F.S.
16- श्री प्रदीप सिंह जी सुरायता i.F.S. german embassy
17-श्री गोपाल सिंह जी ,खीचन ,पूर्व एक्साइज कमिशनर
18-श्री किरण सिंह जी चिरपटिया , शिक्षाविद् ,मुंबई
19- श्री मनोज कुमार जी C.A. हैदराबाद
20-श्री अमर सिंह जी मोहरायि ,उध्योगपती
21- श्री राजेश पुरोहित ,Air commodor ,kolkata klaikunda base
22-श्री दलपत सिंह जी सोकडा professor ,Newyork
23- श्री गजेन्द्र सिंह जी बरना ,उध्योगपती गोवा
24- श्री राज़ कमल जी रास ,उध्योगपती, गोवा
25- श्री अर्जुन सिंह जी ,बीलाडा ,व्यवसायी हैदराबाद

राजपुरोहित समाज की वेबसाइट:- http://rajpurohitjansampark.com 

Rajpurohit Samaj ki website:- http://rajpurohitjansampark.com

Facebook Page of RAJPUROHIT JANSAMPARK:-https://www.facebook.com/rajpurohit.jansampark

Twitter Handle of RAJPUROHIT JANSAMPARK:-https://twitter.com/Raj_Jansampark

Blog of Rajpurohit Samaj:- http://rajpurohitjansampark.blogspot.in

गुरुवार, 30 जून 2016

!!जय श्री दाता री सा!!
राजपुरोहित जनसंपर्क परिवार कि ओर से सभी राजपुरोहित भाइयो को निमंत्रण| 
श्री राजपुरोहित समाज ,जयपुर की आम सभा का आयोजन किया जा रहा है। इसमे कार्यकारणी समिति द्वारा अपना कार्य विवरण प्रस्तुत किया जायेगा। ओर इस आम सभा मे आगामी कार्यकारणी के चुनाव सम्बधित चर्चा की जायेगी।
अत: सभी सदस्यगण अधिक से अधिक सख्या मे आम सभा मे उपस्थित होवे।
दिनाँक= 03 जुलाई 2016
वार= रविवार
स्थान= जयपुर इण्डस्ट्रीज स्टेट एसोसियन , बैंक अॉफ बडोदा के ऊपर रीको कार्यालय के सामने मैन रोड करतारपुरा इण्डस्ट्रीज एरिया बाईस गोदाम,जयपुर।
संपर्क सूत्र:-
नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित
(धाँधलास)
सुबोध महाविधालय,जयपुर
9587397550

Rajpurohit Jansampark's photo.